Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -11-Feb-2022

वादा...

वादा रहा ये हमारा आपसे,
की ना करेंगे कभी मोहब्बत किसी दूजे से,
रहेंगे हम जिंदगी भर सिर्फ आपके,
 ना बनेंगे हम कभी भी किसी दूजे इंसान के।

वादा रहा हमारा तुझसे ए सनम,
की चाहूँगी तुझे खुदसे भी ज्यादा मेरे सनम,
ऐसी करूँगी में मोहब्बत तुझसे ए सनम,
की मोहब्बत का दूजा नाम कहलाएंगे हम दोनों सनम।

एक वादा हमारा तुझसे ये हैं,
की बिना बंधन के तुझसे एक खूबसूरत बंधन हैं,
अब तू ही हमारी जिंदगी हैं,
इसलिए तू अब हमें अग्नि के साक्षी में भी मंजूर हैं।

बांध ली है हमने अपनी दो उँगलिया,
करके वादा तुझसे मेरे ओ पिया,
अब ना जाएंगे तुझे छोड़के मेरा जिया,
क्योंकि ना छोड़ेगा अब तो तुझे मेरा शाया।

करिश्मा खारवा

   10
5 Comments

Punam verma

13-Feb-2022 08:41 AM

Very nice

Reply

Niraj Pandey

12-Feb-2022 12:05 AM

बहुत ही बेहतरीन

Reply

Abhinav ji

11-Feb-2022 11:29 PM

Nice

Reply